डेस्क। GRAND NEWS : रायपुर की एक युवा उद्यमी, जिन्हें “पुचका गर्ल” के नाम से जाना जाता है, ने अपने अनूठे स्टार्टअप “हाउस ऑफ पुचका” के जरिए न केवल स्थानीय स्वाद को नई पहचान दी, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर अपनी प्रेरक कहानी को राष्ट्रीय मंच पर पहुंचाया। इस युवा उद्यमी ने घर से खाना बनाने की मामूली शुरुआत से लेकर एक सफल कैफे व्यवसाय स्थापित करने तक का लंबा सफर तय किया है। हाल ही में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम में पीएम मोदी ने उनसे बातचीत की। इस दौरान “पुचका गर्ल” ने अपना प्रेजेंटेशन पेश किया, जिसमें उन्होंने अपने संघर्ष, नवाचार और सफलता की कहानी बयां की। प्रधानमंत्री ने उनकी मेहनत और जज्बे की जमकर सराहना की और इसे देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया।
इस खास मुलाकात का जिक्र करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “आसमान की कोई सीमा नहीं होती है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने राजधानी रायपुर की एक युवा उद्यमी और ‘हाउस ऑफ पुचका’ की संस्थापक से बातचीत की, जिन्होंने घर पर खाना पकाने से लेकर एक सफल कैफे व्यवसाय स्थापित करने तक की अपनी प्रेरक यात्रा साझा की।” सीएम साय ने इस उपलब्धि को छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण बताया।
“हाउस ऑफ पुचका” ने रायपुर में स्थानीय व्यंजनों, खासकर पुचका (पानी पूरी) को एक नया रूप देकर लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल की है। इस स्टार्टअप की सफलता और पीएम से मुलाकात की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जहां लोग “पुचका गर्ल” की मेहनत और हौसले की तारीफ कर रहे हैं। यह घटना न सिर्फ एक उद्यमी की जीत है, बल्कि यह भी दिखाती है कि छोटे शहरों से निकलकर भी बड़े सपने साकार किए जा सकते हैं।