गरियाबंद। छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 47 एवं वर्ष 1994 के नियमों के तहत गरियाबंद जिला पंचायत में स्थायी समितियों का गठन किया गया। यह गठन सर्वसम्मति से संपन्न हुआ, जिसमें समितियों के सभापति और सदस्यों का चयन किया गया।
बैठक में जिला पंचायत के सभी सदस्यगणों की उपस्थिति में समितियों के गठन की प्रक्रिया पूरी की गई। कुल छह स्थायी समितियों का गठन किया गया है, जिनमें कृषि, शिक्षा, संचार एवं सकर्म, सहकारिता एवं उद्योग, महिला एवं बाल विकास, तथा वन समिति शामिल हैं।
गठित समितियों की सूची इस प्रकार है:
1. कृषि स्थायी समिति
• सभापति: लेखराज ध्रुवा
• सदस्य: नंदनी साहू, नंदनी ढीढी, लेखराज ध्रुवा
2. शिक्षा स्थायी समिति
• सदस्य: नंदनी साहू, लेखराज ध्रुवा
3. संचार एवं सकर्म स्थायी समिति
• सभापति: देशबंधु नायक
• सदस्य: नेहा सिंघल, नंदनी कोमल ढीढी, देशबंधु नायक
4. सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति
• सभापति: नंदनी कोमल ढीढी
• सदस्य: देशबंधु नायक, शिवांगी चतुर्वेदी
5. महिला एवं बाल विकास स्थायी समिति
• सभापति: नंदनी ओंकार साहू
• सदस्य: नेहा सिंघल, शिवांगी चतुर्वेदी, नंदनी ओंकार साहू
6. वन स्थायी समिति
• सभापति: शिवांगी चतुर्वेदी
• सदस्य: नेहा सिंघल, लेखराज ध्रुवा, शिवांगी चतुर्वेदी
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर, जिला मंत्री श्रीमती मिलेश्वरी साहू और आईटी सेल जिला संयोजक सागर मयाणी ने नवगठित समितियों के सभी सभापतियों और सदस्यों को शुभकामनाएं और बधाई दी।
जिला पंचायत स्तर पर इस गठन को लेकर सदस्यों में उत्साह देखा गया। सभी ने आश्वस्त किया कि समितियां ग्रामीण विकास और जनहित के मुद्दों पर गंभीरता से कार्य करेंगी।
⸻