तिल्दा नेवरा। Tilda News : दीपक तिवारी उप वन क्षेत्रपाल को रायपुर वन मंडल में उड़नदस्ता प्रभारी बनाए जाने के बाद लकड़ी तस्करी पर नकेल कसने के लिए एक टीम का गठन किया गया है। इस टीम में वनपाल देवेन्द ठाकुर सहायक प्रभारी, केशव यादव वनपाल, भूपेंद्र खैरवार, वसीम खान, और दुष्यन्त गोस्वामी शामिल हैं।
दीपक तिवारी के नेतृत्व में इस टीम ने लकड़ी तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने एक ट्रक (कंटेनर) पकड़ा, जिसमें लाखों रुपये की खेर लकड़ी उड़ीसा से मध्य प्रदेश तस्करी की जा रही थी। इस कार्रवाई में ट्रक चालक और मालिक को जेल भेज दिया गया और शासन ने कंटेनर को राज सात कर दिया।
इसके अलावा, टीम ने कई ट्रेक्टर जो अवैध लड़की की परिवहन कर रहे थे, उन्हें भी पकड़कर कार्यवाही की। यह कार्रवाई लकड़ी तस्करी पर नकेल कसने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।दीपक तिवारी लगातार सक्रीय है लगातार ताबड़ तोड़ कार्यवाही कर रहे है वनमंडलाधिकारी रायपुर और ज्वाइन डी एफ ओ के नेतृत्व में शर्मा आरा मिल पचपेड़ी नाका रायपुर में छापा मारा।
इस दौरान लाइसेंस और स्टॉक रजिस्टर नहीं होने के कारण आरा मिल सील कर दिया गया बीती रात दीपक तिवारी की टीम द्वारा खरोरा और तिल्दा क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए चार ट्रेक्टर अवैध लकड़ी परिवहन करते हुए पकड़ा दीपक तिवारी की इस कार्रवाई से अवैध लकड़ी माफियाओं में तथा अवैध आरा मिल का कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है.आपको बता दे की रायपुर जिले में दीपक तिवारी के पदस्त होते है अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है, वो अपना कारोबार समेटना चालू कर दिया है उनका कहना है की “सिंघम रिटर्न “