सक्ती। CG NEWS : थाना क्षेत्र नगरदा के ग्राम कलमी भांटा जामचूआ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ पत्नी पर चरित्र शंका के चलते एक व्यक्ति ने हसिया से गला रेतकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। आरोपी पति को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
घटना 6 अप्रैल 2025 की रात की है। प्रार्थी दिलहरन उरांव ने थाना नगरदा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात करीब 9 बजे वह अपने परिवार के साथ भोजन कर सो गया था। रात लगभग 11:40 बजे उसके पिता ठंडी राम उरांव ने उसे उठाकर बताया कि उसने उसकी मां फुलेश्वरी बाई की हत्या कर दी है। जब वह घटना स्थल पर पहुंचा तो देखा कि उसकी मां जमीन पर पड़ी थी और उसके गले पर गहरी चोट थी, जिससे काफी खून बह चुका था। तत्काल उसने अपने बहन-दामाद दूजेराम उरांव, बहन दिलमती उरांव तथा पड़ोसी रामकुमार उरांव को सूचना दी। जब सभी मौके पर पहुंचे और फुलेश्वरी बाई को अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी, तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
परिजनों ने बताया कि आरोपी ठंडी राम उरांव अक्सर फुलेश्वरी बाई के चरित्र पर संदेह करता था और इसी वजह से घर में विवाद होता रहता था। पुलिस ने प्रकरण में गंभीरता दिखाते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 103(1) BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव (रा.पु.से) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ति श्री मनीष कुंवर (रा.पु.से) के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ठंडी राम उरांव को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे वैज्ञानिक अधिकारियों की टीम ने साक्ष्य संकलन कर, हत्या में प्रयुक्त हसिया और अन्य सामग्री को पुलिस कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।