जगदलपुर। CG NEWS : नगर निगम जगदलपुर में “सुशासन तिहार-2025” के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में महापौर संजय पांडे ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ निरीक्षण करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। महापौर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निगम क्षेत्र के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण सीमित अवधि में सुनिश्चित किया जाए ताकि आम जनता को त्वरित और प्रभावी राहत मिल सके।
महापौर पांडे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सुशासन की स्थापना के लिए लगातार प्रयासरत है। सरकार की मंशा है कि शासन-प्रशासन के हर स्तर पर पारदर्शिता, प्रभावशीलता और जनहितैषी दृष्टिकोण अपनाया जाए, ताकि योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ समाज के उन वर्गों तक पहुंचे, जिनके लिए ये संचालित किए जा रहे हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि “सुशासन तिहार” तीन चरणों में संपन्न होगा।
– प्रथम चरण : 08 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।
– द्वितीय चरण : एक माह के भीतर इन आवेदनों का निराकरण किया जाएगा।
– तृतीय एवं अंतिम चरण : 05 मई से 31 मई तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जहां आवेदनों का प्रत्यक्ष समाधान किया जाएगा।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है— जनसमस्याओं का त्वरित समाधान,
जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और शासन-प्रशासन को आम जनता से सीधे जोड़ना। इसके लिए चिन्हित स्थलों पर समाधान पेटियां रखी गई हैं, जहां नागरिक अपनी समस्याओं संबंधी आवेदन डाल सकते हैं। महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं को समझें और सुशासन तिहार को सफल बनाने में कोई कसर न छोड़ें।