कोयलीबेडा। CG NEWS : क्षेत्र में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। ताजा मामला ग्राम बदरंगी मार्ग का है, जहां नक्सलियों ने एक बैनर लगाकर अपनी गतिविधियों का संकेत दिया। बैनर में रावघाट एरिया कमेटी की ओर से दावा किया गया है कि पुलिस ने उनके एरिया कमेटी सदस्य समिला उसेंडी को ग्राम डुट्टा से गिरफ्तार किया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बैनर को जब्त कर लिया। अधिकारियों के मुताबिक, बैनर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
नक्सलियों का दावा
– समिला उसेंडी की गिरफ्तारी की पुष्टि।
– पुलिस पर कार्रवाई का आरोप।
पुलिस की प्रतिक्रिया
– बैनर जब्त कर लिया गया है।
– मामले की गंभीरता से जांच जारी है।
इस घटना ने क्षेत्र में फिर से दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस और सुरक्षाबल अलर्ट मोड पर हैं और स्थानीय लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।