जांजगीर-चांपा। CG NEWS : जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ तहसील कार्यालय के सामने शासकीय जमीन पर हो रहा बेजा कब्जा अब सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत और संरक्षण में कुछ लोगों द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध रूप से मकान निर्माण किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह सबकुछ तहसील कार्यालय के सामने खुलेआम हो रहा है, फिर भी जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायतें किए जाने के बावजूद, अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। राजस्व विभाग की ओर से सिर्फ औपचारिकता निभाते हुए निर्माण सामग्री की जब्ती की जाती है, लेकिन अवैध निर्माण को रोकने के लिए अब तक कोई बुलडोजर नहीं चल पाया है। अब स्थानीय नागरिक भाजपा सरकार से नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। चौक-चौराहों पर लोग सरकार की आलोचना करते दिख रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने की बात कर रहे हैं।