CG News: लखनपुर – महफूज हैदर – आज लखनपुर में युवा वॉलीबॉल खिलाड़ियों द्वारा खेल मैदान समतलीकरण खेल सामग्री एवं मुख्य रूप से ग्राउंड में लाइट व्यवस्था को लेकर जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति श्री विजय अग्रवाल के नाम ज्ञापन सोपा एवं मांग किया कि जल्द से जल्द उनको खेल के प्रति व्यवस्था मिल सके साथ ही खेल को बढ़ावा मिल सके ।
बता दें लखनपुर आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र के साथ बहुत ही टैलेंटेड खिलाड़ियों का गढ़ है और जो की व्यवस्था के अभाव में धीरे-धीरे विलुप्त होते जा रहा है आज लखनपुर में युवा वर्ग नशे के आदी होते जा रहे हैं खासकर दवाई वाली नशा जो की आने वाले भविष्य के लिए बहुत ही चिंताजनक है ।
विधायक राजेश अग्रवाल द्वारा छेत्र में पिछले एक साल में काफी खेल को बढ़ावा दिया गया हैं जिससे खिलाड़ियों का उत्साह खेल के प्रति जागरूक हुआ हैं ।
विजय अग्रवाल द्वारा लगातार क्षेत्र के खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है और साथ ही जल्द 25 अप्रैल से यह तीसरा साल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में साथ दिया जा रहा है । विजय अग्रवाल द्वारा शासन प्रशासन एवं खेल विभाग के सहयोग से जो मुमकिन सहयोग खिलाड़ियों के लिए हो पाएगा वह करने की बात कही गई और खेल को हर मुमकिन ऊंचाइयां पहले जाने के लिए लखनपुर में बातकही गई ।
इस कार्यक्रम में नंदू यादव गुलशन राजवाड़े राजनाथ राजवाड़े ओमप्रकाश राजवाड़े हरीश राजवाड़े विशाल प्रजापति जितेन संदीप राजवाड़े देवनंदन राजवाड़े एवं अन्य युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे ।