जांजगीर-चांपा। CG NEWS : पामगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत भैंसों से भुनेश्वरी ठाकुर को स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति का सभापति निर्विरोध चुना गया है। उनके चयन के बाद गांव में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।
गांववासियों और समर्थकों ने उन्हें बधाई देने के लिए उमड़ पड़े, और जगह-जगह मिठाइयाँ बांटी गईं। भुनेश्वरी ठाकुर के समर्थन में महिलाओं और युवाओं में खासा उत्साह देखा गया।
अपने निर्विरोध चयन पर भुनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि यह उनके लिए गर्व का विषय है और वे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगी। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों और समर्थकों का आभार व्यक्त किया और महिला व बाल विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का आश्वासन दिया।
भुनेश्वरी ठाकुर के सभापति बनने को लेकर ग्राम पंचायत भैंसों में एक नई उम्मीद की किरण जगी है, जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य एवं महिला कल्याण के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की आशा है।