रायग़ढ़। CG NEWS : नेहरू युवा केंद्र माई भारत के तत्वावधान में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत अंबेडकर चौक पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पण के साथ हुई। इस अवसर पर युवाओं ने साफ-सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया।
युवा वालंटियर्स ने चौक की सफाई कर समाज में स्वच्छता और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करने का प्रयास किया। कार्यक्रम के दौरान युवाओं को सामाजिक समरसता, संविधान के सम्मान और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी की शपथ दिलाई गई।
इसके अतिरिक्त, ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से खेल सामग्री का वितरण भी किया गया। इस पहल ने युवाओं को फिटनेस और खेलों की ओर प्रेरित किया।
नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी ने अपने वक्तव्य में कहा, “बाबा साहब का जीवन संघर्ष और उनका संविधान निर्माण में योगदान आज भी हमें प्रेरणा देता है। उनके विचारों को आत्मसात कर युवा राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और पूरे उत्साह के साथ सभी गतिविधियों में सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम के समापन पर यह भी घोषणा की गई कि आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह संगोष्ठी स्थानीय महाविद्यालय के सहयोग से आयोजित की जाएगी, जिसमें डॉ. अंबेडकर के जीवन, विचारों और सामाजिक योगदान पर विचार-विमर्श किया जाएगा। आयोजकों ने सभी युवाओं और नागरिकों से इस संगोष्ठी में भाग लेने की अपील की है।
यह आयोजन न केवल युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारी की भावना से जोड़ने वाला रहा, बल्कि उन्हें शारीरिक रूप से भी सशक्त बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम सिद्ध हुआ।