Ruturaj Gaikwad Ruled Out IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 के बीच करारा झटका लगा है. टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की कोहनी में चोट लगी है. जिसकी वजह से वे अब इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे. CSK ने एक बार फिर से दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को कप्तानी सौंपी है.
ये भी पढ़ें : IPL 2025 CSK vs DC : दिल्ली ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 25 रनों से हराया
बता दें कि सीएसके ने धोनी की कप्तानी में पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. चेन्नई ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल की ट्रॉफी जीती. धोनी ने 2022 के सीजन में रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंप दी थी. लेकिन बीच सीजन जडेजा ने कप्तानी छोड़ी और धोनी को कमान संभालनी पड़ी. इसके बाद 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया गया.
पॉइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर है चेन्नई
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अभी तक पांच मैच खेले हैं. इस दौरान सिर्फ एक मैच जीता है और 4 में हार का सामना किया है. सीएसके फिलहाल पॉइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर है. चेन्नई को आरसीबी, राजस्थान, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ने हराया था.