सक्ति । CG: जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़े रबेली में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। 9 अप्रैल की रात एक दलित युवक को ग्रामीणों ने पहले बुरी तरह पीटा और फिर अगली सुबह चौराहे पर नग्न कर बेहरमी से मारपीट की। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
पीड़ित युवक देवगांव का रहने वाला है और जानकारी के अनुसार, उसका गांव की एक नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध था। वह रात को लड़की से मिलने उसके गांव गया था, तभी कुछ लोगों ने उसे देख लिया और जमकर पिटाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि युवक को पूरी रात बंधक बनाकर रखा गया और बेरहमी से पीटा गया।
अगली सुबह उसे गांव के चौराहे पर लाकर नग्न कर फिर से मारपीट की गई। युवक चीखता रहा, पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली। मारपीट में युवक के सिर, आंख और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। उसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।
गांव के अधिकांश लोग इस अमानवीय कृत्य के दौरान मूकदर्शक बने रहे। कुछ लोगों ने युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी पीछे हटा दिया गया।
इस पूरे मामले पर सक्ती पुलिस का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है। पीड़ित का बयान दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।