जांजगीर-चांपा। CG NEWS : जिला जांजगीर-चांपा के नगर पंचायत नवागढ़ में हुए उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की समर्थित उम्मीदवार ललिता खुटे ने जीत का परचम लहराया है। वार्ड क्रमांक 14 से लड़ी जा रही इस उपचुनाव में ललिता खुटे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 108 मतों से हराकर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की।
यह उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पार्षद सीमा दिवाकर के आकस्मिक निधन के कारण आयोजित किया गया था। दिवंगत पार्षद की जगह भाजपा ने उनकी सास को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन जनता ने बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार ललिता खुटे पर भरोसा जताया।
इस चुनाव में कुल तीन प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन बसपा समर्थित प्रत्याशी ललिता खुटे का पलड़ा भारी रहा। जीत की घोषणा 11 अप्रैल को हुई, जिसमें ललिता खुटे को नवागढ़ नगर पंचायत की नई अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। नवागढ़ क्षेत्र में यह परिणाम बहुजन समाज पार्टी के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, और समर्थकों में इस जीत को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।