रायपुर। CG NEWS : सुशासन तिहार के अवसर पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने राजधानी के विभिन्न वार्डों में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड और अरविंद दीक्षित वार्ड में पहुंचकर स्थानीय नागरिकों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं।
सांसद श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। उन्होंने कहा, “जनता के द्वारा चुनी गई भाजपा सरकार का संकल्प है कि वह जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनेगी और उसका समाधान करेगी। यही असली सुशासन है।”
जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों ने सड़क, बिजली, पानी, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल एवं गैस कनेक्शन, महतारी वंदन योजना, श्रमिक कार्ड, राशन कार्ड जैसी समस्याएं रखीं। श्री अग्रवाल ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए प्राथमिकता के आधार पर निराकरण का आश्वासन दिया और संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यह सुशासन तिहार केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि शासन को जनता के द्वार तक पहुँचाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है।
इस अवसर पर पार्षद श्री प्रदीप वर्मा, जोन 10 के अध्यक्ष एवं पार्षद श्री सचिन मेघानी, पार्षद श्री अमर गिदवानी, अन्य जनप्रतिनिधि, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में लोगों ने सांसद की पहल की सराहना करते हुए सुशासन तिहार को जन-जागरूकता और जनहित का सशक्त माध्यम बताया।