जांजगीर-चांपा। CG NEWS : चांपा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 21 में स्वच्छता अभियान के तहत शुरू की गई कचरा संग्रहण व्यवस्था अब मोहल्लेवासियों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। घर-घर से कचरा उठाने के लिए नगरपालिका द्वारा नियुक्त की गई महिला सफाई टीम पर अब लोगों से अवैध वसूली का आरोप लग रहा है।
मोहल्लेवासियों का कहना है कि कचरा लेने आने वाली महिलाएं प्रति बाल्टी कचरा के बदले 20 रुपये की मांग करती हैं। यदि कोई पैसा नहीं देता, तो उन्हें कचरा ई-रिक्शा में डालने नहीं दिया जाता। महिलाएं साफ तौर पर कहती हैं कि यह पैसे वे “चाय-पानी” के लिए मांग रही हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। कचरा नहीं डालने देने के कारण गंदगी फैल रही है और वार्ड की स्वच्छता व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। नगरपालिका द्वारा दिए गए ई-रिक्शा का उद्देश्य था कि स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाया जाए और लोगों को साफ-सुथरा वातावरण मिले, लेकिन महिलाओं की मनमानी के चलते यह उद्देश्य विफल होता नजर आ रहा है।
लोगों ने इस विषय में नगर पालिका से शिकायत करने की बात भी कही है। वे चाहते हैं कि संबंधित अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द जांच कर इस समस्या का हल निकाला जाए।