जांजगीर-चांपा। CG NEWS : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में दिनांक 10 अप्रैल 2025 को थाना जांजगीर क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक माजदा वाहन चालक को लापरवाहीपूर्वक वाहन में सवारियां बैठाकर नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा चालक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए ₹14,800 का समन शुल्क वसूला गया। यह कार्रवाई यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों को सख्त संदेश देने के उद्देश्य से की गई है।
जिला पुलिस द्वारा आगे भी ऐसे चेकिंग अभियान जारी रखने की बात कही गई है ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।