रायपुर। CG NEWS : राजधानी में देर रात दो अलग-अलग ढाबों पर मारपीट की घटनाओं ने सनसनी फैला दी है। एक मामला सेरीखेड़ी स्थित अन्ना पंजाबी ढाबा का है, जबकि दूसरा मामला टाटीबंध क्षेत्र के साईं ढाबा का है। दोनों ही घटनाओं में युवक खाना या सामान देने में देरी या पैसे मांगने से नाराज़ होकर हिंसक हो उठे। पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेरीखेड़ी में मैनेजर से मारपीट
पहली घटना 10 अप्रैल की रात करीब 12:15 बजे सेरीखेड़ी के अन्ना पंजाबी ढाबा में हुई। ढाबा में मैनेजर के रूप में कार्यरत युवक ने शिकायत में बताया कि कार क्रमांक CG-04-PG-2625 में सवार 3-4 युवक खाना ऑर्डर करने आए थे। ऑर्डर देने के करीब 15 मिनट बाद, यानी रात 12:30 बजे, एक युवक खाना देर से मिलने की बात पर विवाद करने लगा।
मैनेजर ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन युवक उसे बाहर पार्किंग में बुलाकर ले गए, जहां सभी ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। हमले में पीड़ित को सिर और हाथ में चोटें आई हैं। हमले के बाद आरोपी कार में बैठकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
साईं ढाबा में ‘बजरंग दल’ कहकर की गुंडागर्दी
दूसरी घटना 11 अप्रैल की रात करीब 12:30 बजे टाटीबंध स्थित साईं ढाबा में हुई। ढाबा संचालक ने बताया कि देर रात एक कार में सवार 4-5 युवक ढाबे पर पहुंचे और सिगरेट व पानी की बोतल मांगी। जब उनसे पैसे मांगे गए, तो उन्होंने खुद को “बजरंग दल का सदस्य” बताते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया।
विरोध करने पर युवक संचालक को बाहर खींचकर ले गए और गाली-गलौच करते हुए बुरी तरह पीट डाला। पीड़ित को बाएं कान, पीठ और पेट में गंभीर चोटें आई हैं। मारपीट के दौरान हमलावर आपस में हर्षदीप राजपूत, आकाश जांगड़े और राधे यदू नाम से एक-दूसरे को पुकारते नजर आए, जिससे पीड़ित ने कुछ की पहचान कर ली है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। दोनों मामलों ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर देर रात ढाबों पर काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है।