गरियाबंद। CG: शासकीय वीर सुरेंद्र साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गरियाबंद के प्राचार्य डॉ. रामकिशोर तलवारे को “सामाजिक समरसता सम्मान” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समाज गौरव विकास समिति, रायपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा समाज हित में किए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।
डॉ. तलवारे ने शिक्षा, लेखन एवं सामाजिक समरसता के क्षेत्र में निरंतर कार्य करते हुए समाज में जागरूकता और एकता को बढ़ावा दिया है। उन्हें यह सम्मान उनकी सेवाभावना, शैक्षणिक नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति समर्पण को देखते हुए प्रदान किया गया है।
डॉ. तलवारे वर्तमान में गरियाबंद स्थित अग्रणी महाविद्यालय शासकीय वीर सुरेंद्र साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गरियाबंद में प्राचार्य पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र में नोडल प्राचार्य के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और मतदाता जागरूकता तथा शिक्षा प्रशासन में भी अहम योगदान दिया है।
सम्मान समारोह का आयोजन रायपुर स्थित गंधर्व गार्डन, ब्लॉक कॉलोनी, अम्बुजा में किया गया, जहां उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद, साहित्यकार एवं समाजसेवी उपस्थित थे।
“स्वस्थ समाज के लिए स्वस्थ विचार आवश्यक हैं”, इस चिंतन के साथ डॉ. तलवारे समाजहित में निरंतर कार्यरत हैं।