रायपुर। GRAND NEWS : छत्तीसगढ़ समेत देशभर में 12 अप्रैल शनिवार को हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं, शहर के हनुमान मंदिरों में भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है। इस दिन जगह-जगह पर हनुमान चालीसा का पाठ, रामायण पाठ और भंडारे का आयोजन होगा। हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रायपुर रेलवे स्टेशन स्थित सर्वधर्म हनुमान मंदिर में शनिवार को महाआरती और महाभंडारा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय से मुलाकात कर उन्हें हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया, जिसपर मुख्यमंत्री साय ने निमंत्रण स्वीकारते हुए शनिवार को 12 बजे कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही। इस मौके पर राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार राठी और रवि राठी मौजूद रहे।
शनिवार 12 बजे महाआरती की जाएगी। दोपहर 12:30 बजे महाभंडारा शुरू होगा। इसमें हजारों श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी। संकट मोचन हनुमान मंदिर के संस्थापक कुबेर राठी, अध्यक्ष राजकुमार राठी, संयोजक कमलेश तिवारी, महासचिव महेंद्र सिंघानिया है।
बता दें कि सर्वधर्म हनुमान मंदिर में दशकों से यह परंपरा चली आ रही है। इस बार भी बड़े धूमधाम से हनुमान जयंती मनाने की तैयारी चल रही है। हनुमान जयंती के कार्यक्रम में मंत्री , सांसद , विधायक , पूर्व विधायक रायपुर , महापौर, सभापति , व्यापारी संगठनों के अध्यक्ष पदाधिकारी सहित सभी राजनीतिक दल के नेता हजारों की तादात में आमजन शामिल होंगे।