RAIPUR : राजधानी रायपुर से मात्र 16 किलामीटर दूर छत्तीसगढ़ विधानसभा से मात्र 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत दोन्दे खुर्द के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बीते कुछ दिनों में लगभग 200 फलदार , सागौन एवं अन्य उपयोगी पेड़ो की कटाई नवनिर्वाचित सरपंच अशोक कुमार साहू एवं पंच सुरुचि कश्यप द्वारा कराए जाने की बात सामने आया है।
ये भी पढ़ें : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में गर्मी से मिलेगी राहत, अगले दो दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
इस मामले पर संज्ञान लेते हुए सृष्टि सेवा संकल्प संस्था द्वारा जब वन विभाग के अधिकारियों एवं कलेक्टर रायपुर से निवेदन किया गया कि पेड़ो की कटाई पर रोक लगाया जाए तब जाकर वन विभाग के अधिकारीयो के द्वारा पेड़ो की कटाई पर रोक लगाया गया दूसरे दिन तहसीलदार एवं पटवारी के द्वारा पंचनामा कार्यवाही किया गया। तहसीलदार के सामने कॉलोनी वाशियो ने बताया कि हमारे मना करने के बावजूद बिना किसी ठोस कारण एवं बिना किसी शासकीय अनुमति के पेड़ों की कटाई सरपंच एवं पंच द्वारा कराया गया है जो गलत है।
आज सृष्टि सेवा संकल्प संस्था एवं ग्राम वासियों ने पेड़ो की निर्मम हत्या के विरोध में मनुष्य के मृत्यु उपरांत जिस प्रकार शोक सभा आयोजित करते है वैसे ही पेड़ो की निर्मम हत्या के विरोध में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर कटे हुए पेड़ो की पूजा कर उन्हें फूलमाला पहनाकर तथा मोमबत्ती जलाकर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया।
सांकेतिक रूप से पेड़ो की कटाई स्थल से रामजानकी मंदिर तक कैंडल मार्च निकालकर ग्रामीणों द्वारा सरपंच एवं पंच को प्रभु श्री रामचन्द्र जी सद्बुद्धि दे यह कामना भी किया गया।
सृष्टि सेवा संकल्प संस्था एवं ग्रामीणों ने शासन से निवेदन किया है कि जो भी व्यक्ति इस कुकृत्य में शामिल है उनके ऊपर वैधानिक कार्यवाही किया जाए।
श्रद्धाँजलि सभा में मुख्य रूप से सृष्टि सेवा संकल्प के सदस्य , पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कमल भारती , पूर्व सरपंच अम्मी रेड्डी , भाजपा नेता सूरज टंडन , नलिनी कौशल , राजू वर्मा , मनमोहन सिंह , देवकुमार , अलेन सोनवानी , लालू थवाईत , भूपेंद्र , राजा , रेखा गुप्ता , विजलक्ष्मी साहू , मीना छेतीजा , वासु रेड्डी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन शामिल हुए।