CG Crime : बिलासपुर से एक बड़ी साइबर क्राइम कार्रवाई सामने आई है। जहां पुलिस ने म्यूल बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी अपने बैंक खातों को साइबर ठगों को देकर ठगी के पैसों को हेरफेर करने में मदद करते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल, नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर संदिग्ध बैंक खातों की जांच के लिए रेंज साइबर थाना को निर्देशित किया गया था। जांच में सामने आया कि आरोपी अपने नाम से बैंक अकाउंट खुलवाकर साइबर अपराधियों को सौंप देते थे, जिनका इस्तेमाल ठगी से कमाए गए पैसों को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में भेजने के लिए किया जाता था। इस जालसाजी में डिजिटल अरेस्ट, फर्जी ऐप्स, क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट, टेलीग्राम टास्क और फर्जी गूगल सर्च जैसे तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा था।
पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पांच आरोपियों अकिल खान, नरेश केंवट, व्यासनारायण गोंड़, रामेश्वर मरकाम और अजय ध्रुव को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी बिलासपुर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि ये वो अकाउंट्स होते हैं, जिनमें सीधे साइबर ठगी के पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं और फिर आगे दूसरे खातों में भेज दिए जाते हैं, जिससे ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है। फिलहाल आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।