जांजगीर-चांपा। CG NEWS : थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के केरा रोड स्थित बिजली ऑफिस के सामने हनुमान मंदिर के पास एक युवक ने मानसिक तनाव में आकर खुद का गला चाकू से रेत लिया। घायल अवस्था में उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे ब्रॉड डेड घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान दीपक दास महंत (उम्र 35 वर्ष), निवासी गतवा चौकी पंतोरा, थाना बलौदा के रूप में हुई है। घटना की सूचना उसके छोटे भाई तुलसीदास महंत (18 वर्ष) ने शाम करीब 7 बजे डायल 112 को दी थी। सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल दीपक को उसके भाई के साथ जिला अस्पताल ले जाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक शराब का आदी था और मानसिक रूप से परेशान रहता था। वह अक्सर खुदकुशी की बातें करता था। घटना के दिन वह अपनी पत्नी के साथ कोरबा से शांति नगर जांजगीर अपने माता-पिता से मिलने आया था। प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने बताया कि दीपक पिछले कुछ समय से तनाव में था और इसी वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। मामले की जांच की जा रही है ताकि घटना के पीछे के कारणों का स्पष्ट रूप से पता लगाया जा सके।