बलरामपुर। CG NEWS : जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र से नाबालिग के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ओम प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता और आरोपी ओम प्रकाश यादव एक ही गांव के रहने वाले हैं। 10 दिसंबर 2024 को आरोपी ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पहले भरोसा दिलाया कि वह उससे शादी करेगा, लेकिन बाद में अपने वादे से मुकर गया और पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद पीड़िता ने साहस जुटाकर अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद पीड़िता के पिता ने रामचंद्रपुर थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और पीड़िता को काउंसलिंग और सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।