रायपुर।CG NEWS : इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ में प्रो. डॉ. लवली शर्मा की कुलपति पद पर नियुक्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति को पत्र लिखकर इस नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की है।
ABVP का आरोप है कि डॉ. लवली शर्मा के पूर्व कार्यकाल के दौरान उन पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। वे इससे पहले मध्यप्रदेश के राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, ग्वालियर में कुलपति के पद पर कार्यरत थीं। विद्यार्थी परिषद का कहना है कि उस दौरान न केवल वित्तीय अनियमितताएं उजागर हुई थीं, बल्कि छात्राओं के यौन शोषण जैसे गंभीर मामले भी सामने आए थे।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि मध्यप्रदेश सरकार ने इन मामलों को संज्ञान में लेते हुए धारा 57 के तहत डॉ. शर्मा का कार्यकाल समाप्त कर दिया था। इसके बावजूद छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उन्हें पुनः एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक पद पर नियुक्त किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण और आपत्तिजनक बताया गया है।
ABVP का यह भी कहना है कि कुलपति पद के लिए आवेदन करते समय डॉ. लवली शर्मा ने इन गंभीर मामलों को जानबूझकर छुपाया, जो कि नैतिक और प्रशासनिक रूप से गलत है।
विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि विश्वविद्यालय की गरिमा और छात्रहित को ध्यान में रखते हुए इस नियुक्ति को तुरंत निरस्त किया जाए, ताकि विश्वविद्यालय का संचालन निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो सके।