सूरजपुर। CG NEWS : जिले में एक आदिवासी महिला आरक्षक के साथ छेड़खानी और अश्लील कमेंट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी महबूल हसन उर्फ लोलो के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है,और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।
दरअसल करंजी पुलिस चौकी में पदस्थ महिला आरक्षक को दतीमा गांव का आरोपी महबूल आए दिन अश्लील कमेंट करता रहता था, जहां पांच दिन पूर्व महिला आरक्षक को ड्यूटी के दौरान अभद्र व्यवहार करने पर महिला ने एसपी से मामले की शिकायत की थी, जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी में जुटी हुई है।