सक्ती। CG NEWS : सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े रबेली से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। एक दलित युवक को गांव में बीच चौराहे पर नग्न कर बेरहमी से पीटा गया। घटना 9 अप्रैल की रात की है, जब पीड़ित युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गांव पहुंचा था।
बताया जा रहा है कि गांव की नाबालिग लड़की से युवक का प्रेम संबंध था, और वह उसी से मिलने आया था। तभी कुछ ग्रामीणों ने उसे देख लिया। इसके बाद युवक को पकड़कर पहले रातभर उसके साथ मारपीट की गई। अगली सुबह उसे गांव के बीच चौराहे पर नग्न कर फिर से पीटा गया। युवक पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन किसी ने उसे एक घूंट पानी तक नहीं दिया।
इस अमानवीय हमले में युवक के सिर, आंख और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित युवक देवगांव का निवासी है और वर्तमान में रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है। इस बर्बरता को अंजाम देते वक्त गांव के अधिकांश लोग मूकदर्शक बने रहे। कुछ लोगों ने जब उसे बचाने की कोशिश की तो उन्हें वहां से हटा दिया गया। सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी मीडिया से प्राप्त हुई है। पीड़ित का बयान दर्ज कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।