अंगेश हिरवानी, धमतरी। CG NEWS : धमतरी जिले के कुरूद ब्लॉक के ग्राम मौरीकला में एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। गांव के एक बुजुर्ग सरोज साहू, जिनकी उम्र 65 वर्ष है, महज चार साल के भीतर अपने तीनों जवान बेटों को खो चुके हैं।
चार वर्षों में एक-एक कर तीनों बेटों की असमय मौत ने इस परिवार को गहरे दुख और असहायता की स्थिति में ला खड़ा किया है। पहले उनके मंझले बेटे धनेश्वर साहू की मृत्यु हुई, इसके दो साल बाद छोटे बेटे रोहित साहू की सड़क दुर्घटना में जान चली गई। और अब हाल ही में 5 अप्रैल को उनके बड़े बेटे मलेश साहू की भी सड़क हादसे में मौत हो गई।
एक के बाद एक बेटों की मृत्यु ने बुजुर्ग सरोज साहू और उनके परिवार को पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया है। परिवार की आर्थिक स्थिति भी अब बेहद खराब हो चुकी है, क्योंकि तीनों बेटे ही कमाने वाले थे।
इस दुखद खबर की जानकारी मिलने पर चारामा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश साहू ने मोक्षधाम सेवा समिति जिला बालोद के संस्थापक एवं प्रसिद्ध नाड़ी वैद्य गुरुदेव बीरेंद्र देशमुख को इसकी जानकारी दी।
गुरुदेव देशमुख ने ग्राम मौरीकला पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की, उन्हें ढांढस बंधाया और उनका हालचाल जाना। गुरुदेव ने संस्था की ओर से परिवार को 51,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की, ताकि मुश्किल समय में उन्हें थोड़ी राहत मिल सके।
इस अवसर पर गुरुदेव बीरेंद्र देशमुख ने कहा, “इस मानव जीवन में पीड़ितों की सेवा करना और जरूरतमंदों की सहायता करना ही सच्चा धर्म है। हम इंसान हैं और इंसानियत को सबसे ऊपर मानते हैं, ऐसे समय में जात-पात या भेदभाव नहीं देखा जाता।”
ग्रामवासियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गुरुदेव के इस मानवीय gesture की सराहना की और कहा कि ऐसे समय में उनकी मदद से परिवार को न केवल आर्थिक बल्कि भावनात्मक संबल भी मिला है।