धरसींवा। CG NEWS : धरसींवा विधानसभा अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में सुशासन तिहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत कुरुद सिलयारी में भी सुशासन तिहार की धूम देखी गई।
आज पहले चरण के आवेदन की अंतिम तिथि थी, जिसके चलते ग्राम पंचायत कार्यालय में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुरुद सिलयारी एक बड़ी पंचायत होने के कारण यहां भारी मात्रा में आवेदन जमा किए गए।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की नव-निर्वाचित सरपंच, पंचायत सदस्य, ग्रामीणजन तथा ब्लॉक स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।