सुकमा। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले के छिन्दगढ़ ब्लॉक मुख्यालय में जर्जर सड़क से तंग आकर ग्रामीणों ने शनिवार को NH-30 पर चक्काजाम कर दिया। इस विरोध प्रदर्शन में नगर के सभी व्यापारियों ने भी हिस्सा लिया और अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से सड़क की हालत बदतर बनी हुई है और सरकार व जनप्रतिनिधियों के बार-बार के आश्वासनों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं हुई है।
जगदलपुर से सुकमा के बीच स्थित छिन्दगढ़ नगर की सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है। यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 30 का हिस्सा होने के बावजूद लंबे समय से उपेक्षा का शिकार है। गड्ढों से भरी सड़कें ना केवल आम जनजीवन को प्रभावित कर रही हैं, बल्कि दुर्घटनाओं का कारण भी बन रही हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अनेक बार जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क निर्माण का आश्वासन दिया गया, लेकिन सरकारें बदलती रहीं और हालत जस की तस बनी रही। इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने चक्काजाम का रास्ता अपनाया है, ताकि उनकी आवाज सरकार तक पहुंचे।
प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि जब तक सड़क की मरम्मत और पुनर्निर्माण को लेकर ठोस कार्य योजना की घोषणा नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। व्यापारियों ने भी इस जनआंदोलन को समर्थन देते हुए अपने प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रखे और सरकार से जल्द समाधान की मांग की।
इस विरोध प्रदर्शन ने शासन-प्रशासन को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर क्यों एक राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत इतनी बदतर हो गई है और आम जनता को बुनियादी सुविधाओं के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।
ग्रामीणों की प्रमुख मांगें
– NH-30 के छिन्दगढ़ खंड की तत्काल मरम्मत
– सड़क निर्माण कार्य की समयसीमा तय की जाए
– दोषी अधिकारियों की जवाबदेही तय हो