सैयद फ़ारूख अली, सुकमा। CG News : जिला सुकमा में एसपी किरण चव्हाण एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य मुखबिर के आसूचना पर थाना जगरगुण्डा से तोमेश वर्मा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जगरगुण्डा के हमराह जिला बल का बल, कैम्प पुलनपाड़ से एसी. सुशील कुमार 223 वाहिनी सीआरपीएफ का बल एवं कैम्प बेदरे से एसी. रॉकी कसाना के हमराह 165 वाहिनी सीआरपीएफ का बल की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन/नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु ग्राम सुरपनगुड़ा व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम सुरपनगुड़ा की घेराबंदी कर 02 फरार नक्सलियों को पकड़ा गया तथा शेष नक्सली जंगल झाड़ी का आड़ लेकर भाग गये। पकड़े गये नक्सली आरोपियों को पूछताछ करने पर अपना नाम 01 कुहराम हड़मा (सुरपनगुड़ा आरपीसी मिलिशिया कमाण्डर इनामी 2 लाख) 2. बारसे हिड़मा आरपीसी मेंबर का होना तथा नक्सल संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताया गया।
पकड़े गये दोनो नक्सली आरोपी थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 03.11.2024 को जगरगुण्डा के साप्तहिक बाजार सुरक्षा प्रबंध में लगे सुरक्षा बलों पर हमला कर 02 जवानों को गंभीर रूप से घायल कर उनके हथियारों को लूट कर ले जाने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहे है। घटना के संबंध में पूर्व से थाना जरगुण्डा में अपराध क्रमांक 29/2024 धारा 190, 191, 61, 310 भारतीय न्याय संहिता, 25, 27 आर्म्स एक्ट, 38, 39 विधि विरूद्ध क्रिया कलाप अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। उपरोक्त घटना में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर जेला भेजा गया।