कोरबा। CG NEWS : जिले के कोयलांचल दीपिका में श्रमिकों की सुविधा के लिए श्रम अन्न केंद्र प्रारंभ हो गया है। यहां से श्रमिकों को सिर्फ 5 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध होगा। छत्तीसगढ़ सरकार की योजना के अंतर्गत इसके केंद्र का संचालन नगरी निकाय क्षेत्र में श्रम विभाग के द्वारा किया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने अपनी बात रखी और कहा की श्रमिकों को सहूलियत देने के लिए कई प्रकार की कोशिश छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार कर रही है।