कोरबा। CG Viral Video : छत्तीसगढ़ में शराब की कीमतों में कमी या हुई शराबियों की बल्ले-बल्ले हो गई। इसके रुझान कोरबा शहर में आस पास आसानी से देखे जा सकते है। एक युवक को शराब का नशा इस कदर चढ़ा कि वो बुधवारी स्थित जैन मंदिर चौक की सड़क को ही अपना बिस्तर समझ बैठा और जमीन पर लोट लगाने के साथ ही सो गया। लोगों ने उसे उठाने का काफी प्रयास किया लेकिन वो मौके से टस से मस नहीं हुंआ। काफी देर तक उसकी नौटंकी बीच सड़क पर चलती रही,लेकिन मौके पर न तो पुलिस का अमला पहुंचा और ना ही डायल 112 की टीम।
शराब के नशे में बीच सड़क पर लोट लगा रहा यह युवक कौन है और कहां का रहने वाला है ये हमें तो नहीं पता,लेकिन इसकी इस हरकत से साफ पता चलता है,कि छत्तीसगढ़ में सस्ती हुई शराब को लेकर शराबियों में काफी उत्साह है। यह तस्वीर बुधवारी स्थिज जैन मंदिर चौक की है जहां वाहनों के बीच सड़क को ही ये युवक अपना बिस्तर समझ बैठा है। बताया जा रहा है,कि ये युवक शराब की दुकान से मदहोश अपनी बाइक से कहीं जा रहा था लेकिन उस पर नशा इस कदर हावी था,कि वह अपनी बाइक संभाल नहीं सका और सड़क पर ही गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी बाइक को साइड किया और शराबी युवक को सड़क से हटाने का काफी प्रयास किया लेकिन वो मानने को तैयार नहीं था। इस तरह के घटनाक्रम से साफा पता चलता है,कि पुलिस की कार्रवाई कुछ दिनों के लिए ही रहती है। पुलिस अगर नियमित रुप से कार्रवाई करती तो इस तरह का वाकया नहीं होता।