रायपुर। Hanuman Jayanti 2025 : आज देशभर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. भगवान हनुमान की कृपा पाने के लिए यह दिन बहुत शुभ माना जाता है। पूर्णिमा और शनिवार के विशेष संयोग पर हनुमान मंदिरों में भक्तों की कतार लगी हुई है। हर हनुमान मंदिर के बाहर रौनक है। क्या नेता, क्या अफसर, क्या अमीर, क्या गरीब.. हर कोई बजरंग बली के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने के लिए उमड़ पड़े है। वहीं रायपुर के रेलवे स्टेशन परिसर स्थित सर्वधर्म संकट मोचन हनुमान में भी हनुमान जयंती के दिन सुबह से ही काफी भीड़ रही, हनुमान जयंती को लेकर आज विशेष महाआरती की गई, इसके साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में भक्तगण भगवान के दर्शन करने मंदिर आए हुए थे। वहीं मुख्यमंत्री विष्णु साय भी सर्वधर्म संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचे, इस दौरान ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा, समाजसेवी कुबेर राठी, भाजपा नेता राजकुमार राठी ने सीएम साय का माला पहनाकर स्वागत किया, वहीं मुख्यमंत्री ने हनुमान जी की आरती कर प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की, सीएम ने कहा – सभी को हनुमान जयंती की बधाई, हनुमान जी की कृपा हम सभी पर बनी रहे। इस दौरान चेयरमैन होरा भी महाआरती में शामिल होकर सभी को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी।
श्री होरा ने कहा कि आज का दिन काफी मंगलमय है और पावन है, आज भगवान श्री राम की परम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव हम मना रहे हैं, पूरे देश में आज हनुमान जन्मोत्सव को लेकर अलग अलग कार्यक्रम हो रहे है। वहीं सर्वधर्म संकट मोचन हनुमान मंदिर में आज प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय भी पहुंचे और महाआरती में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त किया, इस मंदिर की भव्यता इतनी है कि दूर-दूर से लोग इस मंदिर में माथा टेकने जरूर आते हैं और आज हनुमान जयंती को लेकर भव्य सजावट मंदिर में किया गया है। संकट मोचन हनुमान मंदिर के संस्थापक कुबेर राठी, अध्यक्ष राजकुमार राठी, संयोजक कमलेश तिवारी, महासचिव महेंद्र सिंघानिया, अंकित राठी, कुणाल राठी सहित सभी पदाधिकारियों ने अथक परिश्रम कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
आपको बता दें कि महाआरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां हजारों की तादात में भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर में आकर्षक साज-सज्जा के साथ लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की गई है एवं संध्या के वक्त जयपुर से आई टीम के द्वारा भव्य रंग बिरंगी आतिशबाजी की जाएगी।
इस भव्य कार्यक्रम में विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, रायपुर महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर सहित मंडल–आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष, नगर निगम के एमआईसी सदस्य, जोन अध्यक्ष, पार्षद व व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष–पदाधिकारी समेत हजारों श्रद्धालु शामिल हुए ।