रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी रायपुर में दोपहिया वाहन एवं मोबाईल फोन चोरी करने वाले हिस्ट्रीशीटर गिरधर विश्वकर्मा उर्फ लादेन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटर सायकल एवं 03 नग मोबाईल फोन किया जब्त किया गया है। यह कार्रवाई एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा आमानाका पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से की गई है।
दरअसल प्रार्थी सीमांचल मगराज ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.03.25 को वह अपने कपंनी के मालिक के मोटर सायकल होण्डा सी डी 110 क्रमांक सी जी 17 के एक्स 2459 को लेकर बोर मशीन बनवाने हेतु टाटीबंध स्थित अटारी रोड गया था तथा रात्रि में मोटर सायकल को वहीं पर खड़ा कर दिया था। इसी दौरान कोई अज्ञात चोर खड़ी उक्त मोटर सायकल को चोरी कर ले गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 100/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि थाना आमानाका का हिस्ट्रीशीटर गिरधर विश्वकर्मा उर्फ लादेन को देर रात्रि घटना स्थल के आसपास संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा गिरधर विश्वकर्मा उर्फ लादेन को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर वाहन चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।
चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा थाना आमानाका क्षेत्र के अलग – अलग स्थानों से 03 नग मोबाईल फोन भी चोरी करना बताया गया है, जिसके संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।
आरोपी गिरधर विश्वकर्मा उर्फ लादेन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटर सायकल पैशन मोटर सायकल होण्डा सी डी 110 क्रमांक सी जी 17 के एक्स 2459 तथा 03 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 80,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
आरोपी गिरधर विश्वकर्मा उर्फ लादेन थाना आमानाका का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध चोरी सहित अन्य मामलों के आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है, जिनमें आरोपी जेल निरूद्ध रह चुका है।
गिरफ्तार आरोपी- गिरधर विश्वकर्मा उर्फ लादेन पिता विष्णु विश्वकर्मा उम्र 28 साल निवासी साहू पारा शीतला मंदिर के पीछे टाटीबंध थाना आमानाका रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक सुनील दास थाना प्रभारी आमानाका, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, उप निरीक्षक सतीश पुरिया, प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, उपेन्द्र यादव, आर. महिपाल सिंह, किसलय मिश्रा एवं विकास शर्मा तथा थाना आमानाका से सउनि. रमेशचंद्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।