स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आया है। इस बार फायदा सीधे सीनियर सिटीजन को मिलने जा रहा है। बैंक की नई फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम के तहत 2 लाख रुपये जमा करने पर वरिष्ठ नागरिकों को 32,044 रुपये तक का गारंटीड ब्याज मिलेगा।
SBI फिलहाल 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की FD पर 3.50% से 7.50% तक का ब्याज दे रहा है। जहां सामान्य नागरिकों को अधिकतम 7.00% ब्याज मिलता है, वहीं सीनियर सिटीजन को 7.50% तक का ब्याज मिल रहा है।
अगर कोई सीनियर सिटीजन 2 लाख रुपये की एफडी करता है, तो उसे पूरे 32,044 रुपये का निश्चित लाभ मिलेगा। वहीं सामान्य नागरिकों को इसी राशि पर 29,776 रुपये का ब्याज मिलेगा।
SBI की ये स्कीम उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है, जो सुरक्षित और निश्चित रिटर्न चाहते हैं।