शनिवार को पूरे देशभर में श्रद्धा और भक्ति के साथ हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है। अलसुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। कहीं सुंदरकांड पाठ हो रहा है तो कहीं अखंड रामधुन गूंज रही है। भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर भक्तगण पूरी श्रद्धा से पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में भी हनुमान जयंती को लेकर विशेष उल्लास देखा गया। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में मंदिरों को आकर्षक विद्युत साज-सज्जा से सजाया गया है। श्रद्धालु नारियल, सिंदूर, चोला और लड्डुओं के साथ हनुमान जी का पूजन कर रहे हैं। वहीं हनुमान मंदिरों में भजन मंडलियों की प्रस्तुतियों से वातावरण भक्तिमय हो गया है।
इस अवसर पर सीजी टेनिस एसोसिएशन के महासचिव एवं ग्रैंड ग्रुप चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संदेश में कहा,
“हनुमान जी केवल एक देवता नहीं, बल्कि साहस, भक्ति और सेवा के प्रतीक हैं। उनका जीवन हमें सिखाता है कि सच्ची निष्ठा और आत्मबल से कोई भी संकट टाला जा सकता है। मैं संकटमोचन हनुमान जी से प्रार्थना करता हूँ कि वे समस्त प्रदेशवासियों को सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति का आशीर्वाद दें।”
श्री होरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा,
“प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की ढेरों शुभकामनाएं। संकटमोचन की कृपा से आप सभी का जीवन सदैव स्वस्थ, सुखी और संपन्न रहे, यही कामना है। जय श्री राम, जय बजरंगबली!”
उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में जब समाज अनेक चुनौतियों का सामना कर रहा है, ऐसे में हनुमान जी जैसे प्रेरणादायक चरित्रों से जुड़ना और उनके बताए मार्ग पर चलना हमारी सांस्कृतिक धरोहर को मजबूत करता है। “हनुमान जयंती केवल एक पर्व नहीं, बल्कि आत्मबल और सच्चे कर्म की याद दिलाने वाला दिवस है। इस दिन हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम भी समाज सेवा, राष्ट्र सेवा और धर्म के मार्ग पर अडिग रहें।”
होरा जी ने विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे हनुमान जी के चरित्र से प्रेरणा लें और संयम, समर्पण व अनुशासन को अपने जीवन में अपनाएं।