डेस्क। WhatsApp Down : सोशल मैसेजिंग एप WhatsApp शनिवार को हजारों यूजर्स के लिए डाउन हो गया है। भारत समेत दुनिया भर में ये काम नहीं कर रहा है। जानकारी के मुताबिक भारत में कई यूजर्स ने मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में परेशानी होने की शिकायत की। वहीं कई यूजर्स ने ग्रुप में मैसेज ना जाने की शिकायत की है। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक शनिवार शाम सात बजे तक व्हाट्सएप के खिलाफ कम से कम 1000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं।
बता दें कि WhatsApp के डाउन होने की शिकायत कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी की। कई यूजर्स ने एक्स पर WhatsApp के डाउन होने के स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें स्टेटस अपलोड पेडिंग और मैसेज पेडिंग लिखा नजर आ रहा है।
लोग कर रहे शिकायत
शनिवार शाम व्हाट्सएप के डाउन होने पर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने सवाल किया, “क्या व्हाट्सएप डाउन है?” उन्होंने नाराज़गी जताते हुए बताया कि स्टेटस अपलोड करने में काफी ज़्यादा समय लग रहा है। इस तकनीकी गड़बड़ी पर व्हाट्सएप की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। इसके अलावा, कुछ यूज़र्स ने फेसबुक और इंस्टाग्राम में भी इसी तरह की समस्याएं होने की जानकारी दी – ये दोनों ऐप्स भी मेटा कंपनी के ही हैं।
एक अन्य यूज़र ने बताया कि वो मैसेज भेजने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मैसेज अटक जा रहे थे और डिलीवर नहीं हो पा रहे थे। यूजर्स को फरवरी में भी ऐसा आउटरेज का सामना करना पड़ा था, जब दुनियाभर के यूज़र्स को व्हाट्सएप चलाने में भारी परेशानी हुई थी। तब लोग मैसेज भेजने, व्हाट्सएप वेब चलाने और कॉल करने में भी दिक्कत महसूस कर रहे थे। उस समय डाउनडिटेक्टर ने 9,000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की थीं।
बता दें कि 12 अप्रैल को देशभर में डिजिटल भुगतान प्रणाली यूपीआई (UPI) के जरिए पेमेंट में भी रुकावट आई थी, हालांकि अब उस समस्या को लगभग पूरी तरह ठीक कर दिया गया है।