गरियाबंद जिले के पांडुका थाना अंतर्गत ग्राम विजयनगर के रावत डेरा सरगी जंगल में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
दिनांक 12 अप्रैल 2025 को एक महिला का शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक जयप्रकाश नेताम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव की पहचान ओमिका ध्रुव (नगर सैनिक), निवासी मुरमुरा, थाना पांडुका के रूप में हुई।
मृतिका की मां से पूछताछ में पता चला कि ओमिका ने 2014 में सोहन राम साहू से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। पति सोहन साहू द्वारा चरित्र पर संदेह करते हुए ओमिका को जंगल ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी गई।
आरोपी सोहन राम साहू पिता खोरबाहरा साहू, उम्र 33 वर्ष, निवासी मुरमुरा के खिलाफ धारा 103(1) हत्या एवं SC/ST (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3(2)(Vक) के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस ने इस जघन्य अपराध का खुलासा कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई।
⸻