सरगुजा। CG Accident : सीतापुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग NH-43 पर रविवार देर शाम काम से लौट रहे बाइक सवार मजदूरों को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. हादसे में तीनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, लखनपुर गुमगा निवासी मृतक विनोद पैकरा अपने अन्य साथी के साथ रायगढ़ में काम के सिलसिले में गए थे. जहां से वापस लौट रहे थे. तभी काराबेल पुल के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को पीएम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.