बिलासपुर। CG Crime: रतनपुर पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 45 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही जारी है।
इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी कोटा नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई। 11 अप्रैल 2025 को ग्राम कोरबाभांवर के महिला स्व सहायता समूह से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम में भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण और बिक्री की जा रही है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ग्राम दामादपारा कोरबाभांवर पहुंची, जहां जूनाशहर रतनपुर निवासी सूरज मरावी ऊर्फ सूर्या ऊर्फ कल्लू को भारी मात्रा में महुआ शराब के साथ पकड़ा गया। उसके कब्जे से 45 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 9000 रुपये है, जब्त की गई। आरोपी के को आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.