बिलासपुर। CG Crime: रतनपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग से डरा-धमकाकर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना की शुरुआत मार्च 2024 में हुई थी, जब ग्राम अमेरी निवासी राजेश्वर बघेल और उसका मामा सोनू बंजारे पीड़िता के घर पहुंचे और उसे जबरन रतनपुर स्थित खंडोबा मंदिर के सुनसान इलाके में ले जाकर दुष्कर्म किया।
बता दें कि किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देने के कारण पीड़िता और उसका परिवार भयभीत होकर अपना घर छोड़कर कोनी में रहने लगा। लेकिन आरोपी राजेश्वर ने कोनी में भी उनका पीछा नहीं छोड़ा और वहां जाकर पीड़िता एवं उसके परिजनों को लगातार डराता-धमकाता रहा, जिससे मानसिक रूप से टूट चुकी पीड़िता ने आत्महत्या का प्रयास तक कर लिया।
अंततः 25 मार्च 2025 को पीड़िता ने रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अमेरी में दबिश देकर आरोपी सोनराज उर्फ सोनू बंजारे और राजेश्वर बघेल को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.