जांजगीर-चांपा। CG NEWS : जिले में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। विशेष रूप से जिले के प्रसिद्ध नहरिया बाबा हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुबह से ही मंदिर में दर्शन, पूजा और भंडारे के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर को फूलों और लाइटों से आकर्षक रूप से सजाया गया था। रेलवे ट्रैक और नहर के किनारे स्थित यह चमत्कारी मंदिर अपनी अलौकिक मान्यताओं के लिए पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है। मान्यता है कि एक रेलवे कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान हनुमान जी की प्रतिमा मिली थी, जिसके बाद से इस स्थान को चमत्कारी माना जाने लगा। प्रतिमा की स्थापना के बाद आत्महत्या की घटनाएं कम हुईं और लोगों की आस्था इस स्थल से जुड़ती चली गई।
हर मंगलवार और शनिवार को यहां विशेष पूजा होती है। श्रद्धालु नारियल बाँधकर अपनी मनोकामनाएं प्रकट करते हैं और पूरा होने पर नारियल को नहर में प्रवाहित करते हैं। इस वर्ष भी हनुमान जयंती पर मंगल पाठ और हवन जैसे धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति और पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था संभाली, लेकिन मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को रेलवे ट्रैक पार करना पड़ता है, जिससे हर साल हादसे की आशंका बनी रहती है।
इस बार श्रद्धालुओं ने प्रशासन से फुट ओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग को लेकर आवाज बुलंद की। उनका कहना है कि मंदिर की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ रही है और ऐसे में बिना किसी सुरक्षित मार्ग के यहां आना खतरे से खाली नहीं है।
श्रद्धालुओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मिलकर प्रशासन से जल्द से जल्द सुरक्षित पहुंच के लिए ओवरब्रिज निर्माण की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी को टाला जा सके।