छुईखदान। CG NEWS : छुईखदान नगर में हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति की अनुपम छटा देखने को मिली। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिलाएं हनुमान जी के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचीं और नगर व क्षेत्र की सुख-समृद्धि हेतु मंगल कामनाएं कीं।
इस अवसर पर जय जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा रानी मंदिर स्थित पश्चिममुखी हनुमान जी के निमित्त मैरिज गार्डन परिसर में भव्य सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा तथा भजन संध्या का आयोजन किया गया। आयोजन में समिति के सभी सदस्यों ने सक्रिय सहयोग दिया।
विशेष आकर्षण रहा राम मानस मंडली सजा बेमेतरा की टीम द्वारा प्रस्तुत संगीतमय सुंदरकांड पाठ और भक्ति रस से सराबोर भजन संध्या। इस आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, विशेषकर महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही, जिन्होंने संगीतमय सुंदरकांड पाठ में उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम के अंत में महा आरती के साथ भव्य आतिशबाज़ी का आयोजन किया गया, जिसने माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भोग एवं भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
जय जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा सभी सहयोगियों और सहभागियों का आभार प्रकट किया गया। पूरे नगर में हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास और भक्ति भाव से मनाया गया, वहीं विभिन्न मंदिरों में भी श्रद्धालु महिलाओं ने पूजन-अर्चन कर नगर की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।