CG News : बिलासपुर के सांईधाम अपार्टमेंट में प्रार्थना सभा की आड़ में विशेष समुदाय द्वारा कथित तौर पर हिंदू धर्म के लोगों का मतांतरण कराने का आरोप सामने आया है। हिंदू संगठन के लोगों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी और मौके पर पहुंचकर विरोध जताया। इस मामले में दो पास्टर को हिरासत में लेकर तोरवा थाने लाया गया है, जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना सांईधाम अपार्टमेंट की बताई जा रही है, जहां एक घर में विशेष समुदाय द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा था। हिंदू संगठनों का आरोप है कि इस सभा के माध्यम से हिंदू धर्म के लोगों को बहला-फुसलाकर, विभिन्न प्रलोभन देकर मतांतरण कराया जा रहा था। जैसे ही संगठन को इस बात की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत प्रशासन से संपर्क किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और दो पादरियों को पूछताछ के लिए तोरवा थाने लाया गया। हिंदू संगठन की ओर से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।