आरंग। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के आरंग ब्लॉक स्थित राजीव भवन में छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस द्वारा पाँच दिवसीय “आदिवासी अधिकार एवं सशक्तिकरण शिविर” का आयोजन किया गया। इस शिविर में आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने विशेष रूप से शिरकत की और प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए केंद्र व राज्य सरकारों पर आदिवासियों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर गंभीर आरोप लगाए।
डॉ. भूरिया ने कहा कि यह शिविर कांग्रेस की विचारधारा से आदिवासी युवाओं को जोड़ने और भाजपा शासित राज्यों में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। शिविर में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आए आदिवासी युवाओं को दिल्ली से आए विशेषज्ञों द्वारा आदिवासी कानूनों, संवैधानिक अधिकारों और संरक्षण नीतियों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा,
> “देश को यह उम्मीद थी कि एक आदिवासी राष्ट्रपति और एक आदिवासी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आदिवासियों के हित सुरक्षित रहेंगे, लेकिन दुर्भाग्य से वे आज हो रहे अत्याचारों पर मौन हैं।”
डॉ. भूरिया ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार कॉरपोरेट और उद्योगपतियों के दबाव में कार्य कर रही है, जिसके कारण जंगलों की अंधाधुंध कटाई हो रही है। हसदेव क्षेत्र में एक लाख से अधिक पेड़ काटे जा चुके हैं और तीन लाख और काटने की तैयारी है, जिससे आदिवासियों के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है।
उन्होंने बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद की आड़ में हो रही हिंसा पर चिंता जताते हुए कहा कि वहां “आदिवासी ही आदिवासी को मार रहा है, और इनके बीच में आम आदिवासी पिस रहा है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जो लोग सरकार से सवाल करते हैं, उन्हें ईडी और सीबीआई जैसे जांच एजेंसियों के जरिए डराया जा रहा है।
प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बोलते हुए डॉ. भूरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आज महिलाएं, बच्चे और यहां तक कि पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं। स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था की स्थिति भी बेहद खराब है।
इस मौके पर मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष रामू टेकाम, छत्तीसगढ़ अध्यक्ष जनक राम ध्रुव, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम और डॉ. शिवकुमार डहरिया सहित कई वरिष्ठ नेता मंच पर उपस्थित रहे।
डॉ. भूरिया ने बताया कि यह शिविर तेलंगाना और मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जा रहा है और आगे अन्य राज्यों में भी इसका आयोजन किया जाएगा।