जांजगीर चांपा। CG NEWS : नौकरी लगाने के नाम पर अलग अलग लोगों से लाखों रुपए लेकर धोखाधड़ी करने वाले के खिलाफ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।
आरोपी प्रशांत उर्फ पप्पू उर्फ प्रशन्न कुमार डहरिया के द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर आवेदक भरत लाल साहू निवासी तुस्मा एवं अन्य लोगो से 1500000/- पंद्रह लाख रूपये का ठगी करना पाये जाने की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध दिनांक 07.03.2025 को थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 63/25 धारा 420 भादवि कायम विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
धोखाधड़ी जैसे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी शिवरीनारायण द्वारा आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा जिसको धोखाधड़ी करने के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी शिवरीनारायण निरीक्षक भास्कर शर्मा,* सउनि जयनंदन मार्बल प्रआर तारिकेश पांण्डेय आरक्षक रामगोपाल भारती, शिव कश्यप, आनंद राम साण्डे थाना शिवरीनारायण का सराहनीय योगदान रहा।