कोंडागांव। CG NEWS : जिला कोंडागांव के केशकाल थाना क्षेत्र में पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 256.258 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। जब्त किए गए गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत ₹26,22,580 बताई गई है।
इस दौरान पुलिस ने एक सफेद रंग की टोयोटा फार्च्यूनर कार (नंबर RJ-50 UA-0788) को भी जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹25 लाख रुपए है। कुल मिलाकर पुलिस ने ₹51,22,580 की अवैध संपत्ति को जब्त किया है।
पुलिस कार्रवाई NDPS एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत की गई है। हालांकि, कार्रवाई के दौरान आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश के लिए क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
थाना प्रभारी का बयान
केशकाल थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस को इस तस्करी के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की। “हम जल्द ही फरार आरोपियों को भी पकड़ लेंगे,” उन्होंने कहा।
पुलिस की लगातार सक्रियता
कोंडागांव जिला पुलिस द्वारा हाल के महीनों में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई उस मुहिम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र को नशामुक्त बनाना है।