धरसींवा। CG NEWS : हनुमान जयंती के पावन अवसर पर धरसींवा विधायक एवं पद्मश्री सम्मानित अनुज शर्मा ने श्रद्धा और भक्ति के साथ हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रदेशवासियों की सुख-शांति, समृद्धि और मंगल के लिए प्रार्थना की।
विधायक शर्मा ने चरोदा में आयोजित भव्य शोभायात्रा में भी भाग लिया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। उन्होंने शोभायात्रा के माध्यम से जनमानस को भक्ति और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
इसके साथ ही शर्मा ने धरसींवा क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में आयोजित भंडारों में पहुंचकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया और लोगों से आत्मीय संवाद करते हुए धार्मिक आयोजनों की सराहना की। इस अवसर पर शर्मा ने कहा, “भगवान हनुमान शक्ति और भक्ति के प्रतीक हैं। उनकी कृपा से जीवन के प्रत्येक संकट से मुक्ति संभव है। मेरी कामना है कि यह दिव्य आयोजन प्रतिवर्ष इसी भव्यता के साथ संपन्न होता रहे और लोगों को सन्मार्ग की प्रेरणा देता रहे।”
पूरे क्षेत्र में हनुमान जयंती पर गहरी आस्था और भक्ति का माहौल देखने को मिला। जगह-जगह भजन-कीर्तन, शोभायात्राएं और सामूहिक पूजा-पाठ के आयोजन हुए।
कार्यक्रम में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संदीप यदु, मंडल अध्यक्ष, स्थानीय सरपंचगण और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। विधायक अनुज शर्मा ने प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सभी के जीवन में सुख, शांति और उन्नति की कामना की।