रायपुर। CG News : सांसद बृजमोहन अग्रवाल शनिवार को राजधानी रायपुर एवं भाटापारा में आयोजित विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों में सम्मिलित हुए।हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर सांसद निवास पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें अग्रवाल ने अपने परिवार सहित प्रभु श्री हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात वे गुड़ियारी, बूढ़ातालाब, बैरन बाजार, छोटा पारा, पंडरी, विधानसभा सहित राजधानी रायपुर के विभिन्न मंदिरों में जाकर बजरंगबली के दर्शन एवं पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि हेतु प्रार्थना की।
प्रदेशवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि, हनुमान जी कलयुग के ऐसे देवता हैं जो शीघ्र प्रसन्न होकर अपने भक्तों के कष्ट हर लेते हैं। उनका नाम स्मरण मात्र से ही भय दूर होता है और मन में अपार शक्ति का संचार होता है। इस पावन अवसर पर हम सभी को उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
छत्तीसगढ़ ठेठवार यादव महासभा सम्मेलन में सांसद बृजमोहन का जोरदार स्वागत
देर रात्रि, सांसद अग्रवाल भाटापारा के ग्राम तरेंगा में आयोजित छत्तीसगढ़ ठेठवार यादव महासभा सम्मेलन में शामिल हुए। सम्मेलन में उन्होंने समाज के आराध्य भगवान श्रीकृष्ण के जीवन आदर्शों – धर्म, नीति, पराक्रम और प्रेम – को आत्मसात करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ठेठवार यादव समाज मेहनतकश, संस्कारवान और अपनी परंपराओं के प्रति समर्पित रहा है। यह कृषक समाज न केवल कृषि में योगदान देता आया है, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को भी सहेज कर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने तरेंगा ठेठवार सामाजिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख और भाटापारा में सामाजिक भवन के लिए 2 वर्षों में सांसद निधि से 20 लाख रूपए देने की घोषणा की।
सम्मेलन में विधायक द्वारिकाधीश यादव, विधायक रामकुमार यादव, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, रमेश यदु, परमेश्वर यदु, संतोष यदु सहित समाज के अनेक वरिष्ठजन, गणमान्य नागरिक एवं युवा साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने समाज की एकता, सेवा और संस्कारों की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।