सक्ती। CG NEWS : थाना मालखरौदा क्षेत्र में वायरल हुए जातिगत अपमान और मारपीट के वीडियो मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
प्रकरण 08 अप्रैल 2025 की रात्रि का है, जब ग्राम बड़े रवेली में राहुल अंचल, निवासी ग्राम बासीन थाना डभरा के साथ चक्रधर चंद्रा के मकान में कुछ लोगों द्वारा जातिगत गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिससे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बना हुआ था।
प्रकरण की रिपोर्ट 11 अप्रैल को जी. आर. बंजारे, निवासी ग्राम पीहरिद द्वारा थाना मालखरौदा में दर्ज करवाई गई, जिसके आधार पर संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज श्री संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक सक्ति सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में, एसडीओपी सक्ति के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के पांच घंटे के भीतर आरोपियों को चिन्हित कर पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया, तथा उनके मेमोरेंडम कथन के आधार पर मारपीट में प्रयुक्त डंडा, केबल तार, रस्सी, कैंची और सुई को भी जब्त किया गया है।
प्रथम दृष्टया पर्याप्त सबूत पाए जाने पर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस प्रशासन की इस तत्परता से लोगों में विश्वास बढ़ा है और घटना को लेकर पीड़ित पक्ष को भी न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।